मुरादाबाद के गन्ना किसानाें काे राहत, चार चीनी मिलों ने किया 160.06 करोड़ का भुगतान
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद जिले की चार चीनी मिलों ने मंगलवार को किसानों के गन्ने का 160 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। भुगतान हाेने से गन्ना उत्पादक किसानाें काे राहत मिली है। भुगतान में देरी हाेने के कारण किसानाें ने कई माह आंदाेलन किया था तब प्रशासन ने 30 नवंबर तक भुगतान करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद चीनी मिलाें पर दबाव बढ़ा और एक दिसंबर से भुगतान की प्रक्रिया शुरु की।
जिला गन्ना अधिकारी राम किशन के अनुसार चारों मिलों ने किसानों के गन्ने का समय से भुगतान कर दिया है। बिलारी चीनी मिल ने आज 10 दिसंबर तक का भुगतान किया है। इसी प्रकार राणा शुगर मिल ने 30 नवंबर तक का, अगवानपुर चीनी मिल ने 3 दिसंबर तक का और रानी नांगल ने 24 नवंबर तक के गन्ने का भुगतान किसानों को कर दिया है। चारों शुगर मिलों ने 160.06 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। यह भुगतान 116 प्रतिशत बताया जा रहा है।
