वायरल वीडियो पर इकरा हसन का हमला, नितीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। वीडियो में कथित तौर पर एक महिला का हिजाब हटाने का मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सपा सांसद ने कहा कि किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार उस पद की गरिमा के खिलाफ है और यह बेहद खतरनाक प्रवृत्ति को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का समाज पर “ट्रिकल-डाउन इफेक्ट” यानी नीचे तक गलत संदेश जाता है, जो आगे चलकर और ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है।
इकरा हसन ने जोर देकर कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को अपने आचरण को लेकर बेहद संवेदनशील और जिम्मेदार होना चाहिए, क्योंकि उनका व्यवहार समाज के लिए उदाहरण बनता है।
वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस तेज हो गई है और विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री के आचरण पर सवाल उठा रहा है।
देखें पूरा वीडियो...
