फतेहाबाद : क्रिप्टो करंसी निवेश के नाम पर लाखों की ठगी,महिला सहित दो गिरफ्तार
फतेहाबाद। क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में जिला पुलिस की आर्थिक सेल फतेहाबाद ने मंगलवार को एक महिला सहित दो आरोपियों को काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान गुरजीत कौर पत्नी हरजिंदर सिंह निवासी नांगला तथा पवन कुमार उर्फ डॉक्टर पवन पुत्र श्याम लाल निवासी कुलां के रूप में हुई है। इस प्रकरण में इससे पूर्व एक अन्य आरोपी को पहले ही काबू किया जा चुका है।
इस संबंध में थाना शहर टोहाना में 16 सितंबर 2024 को धारा 406, 420, 120-बी भारतीय दंड संहिता, 4, 5, 6 पीसीएमसीएस एक्ट 1978 एवं 3(2) एचपीआईडीएफई एक्ट 2013 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच इकोनोमिक सेल फतेहाबाद द्वारा गहनता से जारी है तथा अन्य आरोपियों की भूमिका और धोखाधड़ी से संबंधित धनराशि की बरामदगी को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
