मुजफ्फरनगर में शीतलहर के बीच डीएम ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण; व्यवस्थाओं पर संतोष, अलाव जलाने के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। शीतलहर शुरू होते ही मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रशासनिक अमले के साथ सड़क किनारे बनाए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने के लिए देर रात पहुंचे। जिलाधिकारी ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन परिसर में नगर पालिका द्वारा बनाए गए आश्रय गृह स्थल का गहन निरीक्षण किया।
अलाव जलाने के निर्देश: शीतलहर से बचाव हेतु डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ चुनिंदा चौराहों पर तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाए, जबकि बाकी निर्धारित स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ने पर व्यवस्था की जाएगी। डीएम ने तत्काल प्रभाव से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड रैन बसेरे के पास एवं शिव चौक पर अलाव लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यदि कोई यात्री या अन्य व्यक्ति रात में बाहर निकलता है, तो उसे आराम करने की समुचित व्यवस्था मिल सके और किसी को भी कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा, "शासन के निर्देशों के क्रम में रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में अलाव जलने चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को ठंड से असुविधा न हो सके।" उन्होंने नगर पालिका से अनुरोध किया कि सारी सुविधाएं इस प्रकार की होनी चाहिए कि ठंड में किसी को असुविधा न हो।
देखें पूरा वीडियो...
