बेतिया। बिहार में चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हर किशोर राय के नाम और फोटो का उपयोग करके फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी तस्लीम खान राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा खुर्द गांव का निवासी है।
साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि आरोपी ने नवंबर 2023 में डीआईजी हर किशोर राय के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद इस आईडी से वह लोगों को संदेश भेजकर यह झांसा देता था कि उसके एक मित्र, जो सेना के अधिकारी हैं, उनका स्थानांतरण हो गया है और वह अपना फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने के लिए इच्छुक हैं। इसके बाद आरोपी लोगों से झांसा देकर ठगी करता था।
मामला संज्ञान में आने के बाद बेतिया पुलिस की एक टीम राजस्थान गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से उस सिम कार्ड और मोबाइल फोन को जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल उसने फर्जी आईडी बनाने के लिए किया था।