दिल्ली: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया रोहिणी जिले के थाना प्रेम नगर का सब-इंस्पेक्टर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है। बाराखंभा रोड स्थित विजिलेंस यूनिट ने रोहिणी जिले के थाना प्रेम नगर में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भारत दहिया को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस यूनिट ने मंगलवार को बताया कि गाजियाबाद के गोविंदपुरम निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थाना प्रेम नगर में तैनात एसआई भारत उसकी मां से जुड़े एक मामले में जमानत रिपोर्ट अनुकूल बनाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोप है कि एसआई ने कुल 50 हजार रुपये की मांग की थी। जिसमें से पांच हजार रुपये पहले ही ले चुका था। इस रकम के लेन-देन की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शिकायतकर्ता के पास मौजूद थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रकम न देने पर पूरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी।
शिकायत की जांच के बाद 15 दिसंबर की शाम विजिलेंस यूनिट ने थाना प्रेम नगर में ट्रैप ऑपरेशन आयोजित किया। तय योजना के तहत शिकायतकर्ता एसआई भारत के कार्यालय पहुंचा और मांग किए जाने पर उसकी कुर्सी के पास 10 हजार रुपये की रिश्वत सौंप दी। इसी दौरान पहले से मौजूद विजिलेंस टीम ने एसआई भारत दहिया को मौके पर ही दबोच लिया।
तलाशी के दौरान आरोपित एसआई के कब्जे से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई। इस संबंध में थाना विजिलेंस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपित अधिकारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विजिलेंस पुलिस के अनुसार मामले की आगे की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई पुलिसकर्मी रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दर्ज कराएं।
