सहारनपुर में जनसुनवाई: नगरायुक्त ने सफाई, अतिक्रमण और सीवर समस्याओं का किया समाधान
सहारनपुर। आज जनसुनवाई में साफ-सफाई, अतिक्रमण, सीवर ढक्कन ठीक कराने, अवैध निर्माण हटवाने, पाइन लाइन ठीक कराने तथा आवारा कुत्तों को पकड़ने से सम्बंधित समस्याएं रही। साफ सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का नगरायुक्त शिपु गिरि ने तत्काल निस्तारण कराया। शेष समस्याओं के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वार्ड संख्या चार आर के पुरम निवासी मीनाक्षी ने तथा वार्ड संख्या 6 प्रगति विहार निवासी अजीम ने अपनी-अपनी कॉलोनियों में नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए, जिस पर नगरायुक्त ने तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर सफाई कराते हुए समस्या का निस्तारण करा दिया। इसके अलावा वार्ड 52 के अजय अरोड़ा ने विजय सिनेमा के पास नाले की सफाई कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
वार्ड 06 चिलकाना रोड निवासी सलीम पंवार ने चिलकाना रोड पर सूखे पेड़ कटवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर उद्यान विभाग को टीम भेजकर सूखे पेड़ काटने के लिए निर्देश दिए गए। वार्ड 8 हकीमपुरा रोड के नदीम ने पानी की पाईप लाईन जोडे़ जाने, वार्ड 58 गौरी शंकर बाजार निवासी अशोक वर्मा ने सीवर के दो ढक्कन ठीक कराने, वार्ड 19 न्यू गोपाल नगर के संदीप पुण्डीर ने गोपाल नगर से अवैध निर्माण को हटवाने, वार्ड 55 चंद्र नगर निवासी मनोज दिवाकर ने चंद्रनगर में सड़क से अतिक्रमण हटवाने तथा वार्ड 48 न्यू आवास विकास निवासी राजेंद्र चौधरी ने न्यू आवास विकास में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिए।
नगरायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव व बिकास धर दुबे, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश कुमार व निगम के पशुधन एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा साहित अभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
