सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नकुड़ कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 9 दिसम्बर को वादी मोहकम सिंह पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम तिरपडी थाना नकुड की तहरीर पर आरोपियों ओरिश पुत्र अनीश, अनीश, रहीश व अकरम पुत्रगण जिन्दा व जीशान पुत्र अकरम निवासीगण ग्राम तिरपड़ी थाना नकुड़ के खिलाफ वादी के घर में घुसकर अपने हाथो में देशी तमन्चे लेकर जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करने जिसमे वादी का बाल-बाल बचने तथा सतीश पुत्र घासीराम व नरेन्द्र पुत्र पहल सिंह निवासी तिरपड़ी को गोली लगकर घायल हो जाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना नकुड पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ओरिश, अनीश व रहीश पुत्र जिन्दा को पूर्व में ही घटना में प्रयुक्त अवैध अस्लाह की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढकदेई बस अड्डे के पास से दो वांछित आरोपियों अकरम पुत्र जिन्दा व जीशान पुत्र अकरम निवासीगण ग्राम तिरपडी थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।