सहारनपुर में भू-माफियाओं की धमकी से महिला का पति लापता, एसएसपी से की शिकायत
सहारनपुर। कोतवाली मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीर वाली गली निवासी एक महिला ने भू-माफियाओं पर पति को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों और दबाव के चलते उसका पति मानसिक अवसाद में चला गया और घर से लापता हो गया।
पीड़िता फौजिया पत्नी मौ. फईम के अनुसार, उसके पति का उसके भाई के किसी लेन-देन से कोई सीधा संबंध नहीं था, इसके बावजूद कुछ लोग जबरन पैसों की मांग को लेकर उस पर दबाव बना रहे थे। आरोप है कि उक्त लोग भू-माफिया प्रवृत्ति के हैं और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। फौजिया ने बताया कि 14 दिसंबर को आरोपित उनके घर में घुस आए और उसके पति को धमकाया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास मौजूद है।
पीड़िता के मुताबिक, इन धमकियों से भयभीत और मानसिक रूप से परेशान उसका पति 15 दिसंबर को दोपहर के समय बिना बताए घर से चला गया। इसके कुछ समय बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसके पति ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताते हुए किसी भी अनहोनी की स्थिति में आरोपितों को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। फौजिया ने यह भी आरोप लगाया कि उसने इस संबंध में थाना कोतवाली मंडी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पति की सकुशल बरामदगी, आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
