जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसमें कुछ लोगों ने दो साधुओं को बच्चा चोर होने के शक में सड़क पर बेरहमी से पीटा। मछलीशहर पड़ाव स्थित हैवेल्स शोरूम के पास हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मारपीट के दौरान दोनों साधु बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पुलिस को टैग कर पोस्ट किया, जिसके बाद जौनपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई। घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
साधुओं के बयान और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
