अजय राय 18 दिसंबर को देवरिया जेल में अमिताभ ठाकुर से करेंगे मुलाकात, आजाद अधिकार सेना ने जताया आभार
मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय देवरिया जेल में बंद अमिताभ ठाकुर से मुलाकात के लिए 18 दिसंबर को पहुंचेगे। इस पर आजाद अधिकार सेना ने उनका आभार जताया है।
आजाद अधिकार सेना की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन करते हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के समर्थन में उनके द्वारा जारी संदेश तथा 18 दिसंबर 2025 को देवरिया जेल में उनसे मुलाकात करने की घोषणा न्याय, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।
आजाद अधिकार सेना ने कहा कि अमिताभ ठाकुर वर्षों से भ्रष्टाचार, अन्याय एवं दमनकारी नीतियों के विरुद्ध निडर होकर आवाज उठाते रहे हैं। वर्तमान में उन्हें 26 वर्ष पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर देवरिया जेल में निरुद्ध किया गया है, जिसे आजाद अधिकार सेना राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित कार्रवाई मानती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का यह स्पष्ट संदेश कि “सच बोलना अपराध नहीं है” तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री अमिताभ ठाकुर जी के साथ मजबूती से खड़े होने की घोषणा, इस सत्य और न्याय की लड़ाई को नई ताकत प्रदान करती है।
18 दिसंबर को प्रस्तावित यह मुलाकात केवल एक औपचारिक भेंट नहीं होगी, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में एक सशक्त व प्रतीकात्मक संदेश होगी। आजाद अधिकार सेना इस न्यायपूर्ण संघर्ष में कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क से लेकर संसद तक ऐसे दमन के विरुद्ध आवाज उठाती रहेगी।
हम एक बार पुनः अजय राय के इस साहसिक एवं लोकतांत्रिक स्टैंड के लिए आभार व्यक्त करते हैं तथा आशा करते हैं कि देश की सभी न्यायप्रिय एवं लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली शक्तियाँ एकजुट होकर इस अन्याय के विरुद्ध मुखर होंगी।
