दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ‘डिजिटल अरेस्ट’ ठगी गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार

On
अर्चना सिंह Picture



नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस की शाहीन बाग थाना टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े डिजिटल ठगी व उगाही गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर 66 शिकायतें दर्ज हैं और करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का लेन-देन इनसे जुड़ा हुआ है। गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र (मुंबई), ओडिशा, पंजाब, उप्र और हरियाणा सहित सात राज्यों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान एक आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह दुबई भागने की फिराक में था।

दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि सात दिसंबर को शाहीन बाग निवासी तनबीर अहमद ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए धमकाया गया। कॉल करने वालों ने खुद को कर्नाटक पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उसका आधार नंबर व मोबाइल नंबर गंभीर अपराधों में इस्तेमाल हुआ है। गिरफ्तारी के डर से पीड़ित ने 99,888 रुपये ठगों के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

तकनीकी निगरानी से खुली परतें

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शाहीन बाग में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने वित्तीय लेन-देन, तकनीकी सुराग और डिजिटल ट्रेल का गहन विश्लेषण किया। लगातार तकनीकी निगरानी और फील्ड इनपुट के आधार पर आरोपितों की लोकेशन ट्रैक की गई। दिल्ली, उप्र, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा में फैले नेटवर्क को खंगालते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे अहम स्थानों पर दबिश देकर आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार अब तक गिरोह के 10 मुख्य सदस्यों को पकड़ा गया है। इनमें म्यूल अकाउंट होल्डर, फसिलिटेटर, सिम एक्टिवेशन और फंड हैंडलर शामिल हैं। पकड़ा गया धर्मेंद्र चौहान म्यूल अकाउंट जुटाने और ठगी की रकम निकालने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। वहीं सोमवीर सैनी गिरोह को वाहन और म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने का काम करता था। जबकि

मो. एहतेशामुल हक मुख्य समन्वयक, म्यूल अकाउंट के जरिए रकम घुमाने और कैश हैंडओवर में शामिल था। इसी क्रम में संतोष कुमार खंडाई अवैध सिम एक्टिवेशन और व्हाट्सऐप अकाउंट की मदद करता था। इसके अलावा मुहम्मद बुगारी ठगी की रकम हैंडल करने वाला अहम सदस्य था। इसके खातों पर एनसीआरपी में कई शिकायतें दर्ज। वहीं मुहम्मद शाहिद डेबिट कार्ड और संचार व्यवस्था का संचालन करता था।

पुलिस के अनुसार, कई आरोपित पहले भी साइबर ठगी के मामलों में शामिल रह चुके हैं, जिससे साफ है कि यह एक संगठित और अनुभवी साइबर अपराध नेटवर्क है। जांच में सामने आया कि आरोपित ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर लोगों को डराते थे। खुद को पुलिस, सीबीआई या अन्य एजेंसी का अधिकारी बताकर व्हाट्सऐप वीडियो कॉल करते, फर्जी केस दिखाते और आधार/मोबाइल नंबर के दुरुपयोग का हवाला देकर पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 2 डेबिट कार्ड (जिसमें पीड़ित की रकम वाला कार्ड भी शामिल), 10 अन्य डेबिट/क्रेडिट कार्ड, कई आरोपिताें के नाम से जारी डेबिट कार्ड, व्हाट्सऐप चैट, वॉयस नोट्स, बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य डिजिटल सबूत और एक बलेनो कार बरामद की है। वहीं आरोपितों की सहायता करने वाले आरोपितों की पहचान नितेश कुमार, देव और महेश्वर पुंटिया के रूप में हुई है।

पुलिस की जनता से अपील

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने जनता से अपील की है कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी किसी भी कॉल से सावधान रहें। कानून में ऑनलाइन गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है। पुलिस कभी भी व्हाट्सऐप या वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी की धमकी नहीं देती। किसी भी तरह की कॉल पर घबराएं नहीं, तुरंत कॉल काटें। इसके अलावा ओटीपी , बैंक डिटेल या दस्तावेज साझा न करें। वहीं ऐसी किसी भी घटना का शिकार हो तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन या www.cybercrime.gov.in पर तुरंत सूचना दें। पुलिस का कहना है कि जागरूकता ही साइबर अपराध के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।

लेखक के बारे में

नवीनतम

दहेज उत्पीड़न मामला: हाईकोर्ट ने विदेश में रह रही बहू को नोटिस जारी कर सास-ससुर की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विदेश में रह रही बहू द्वारा भारत में आकर अपने सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  प्रयागराज 
दहेज उत्पीड़न मामला: हाईकोर्ट ने विदेश में रह रही बहू को नोटिस जारी कर सास-ससुर की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

Kartik Sharma IPL 2026: कार्तिक शर्मा का धमाका, आईपीएल 2026 में सीएसके ने 14.20 करोड़ देकर बनाया सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी

आईपीएल 2026 की नीलामी ने एक ऐसा नाम दिया है जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया...
खेल  क्रिकेट 
Kartik Sharma IPL 2026: कार्तिक शर्मा का धमाका, आईपीएल 2026 में सीएसके ने 14.20 करोड़ देकर बनाया सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी

उच्च न्यायालय ने कार्बेट पार्क में जिप्सी रजिस्ट्रेशन के लिए बनी गाइडलाइन पर लगाई रोक

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कार्बेट पार्क में नए जिप्सी संचालकों को बड़ी राहत देते हुए रजिस्ट्रेशन के बनी गाइडलाइन...
Breaking News  देश-प्रदेश  उत्तराखंड 
उच्च न्यायालय ने कार्बेट पार्क में जिप्सी रजिस्ट्रेशन के लिए बनी गाइडलाइन पर लगाई रोक

मुजफ्फरनगर: दालमंडी अग्निकांड में नगरपालिका अध्यक्ष ने लिया हालात का जायजा, पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन

मुजफ्फरनगर। जिले के दालमंडी क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड ने एक परिवार की वर्षों की मेहनत को पलभर में राख...
मुज़फ़्फ़रनगर 
मुजफ्फरनगर: दालमंडी अग्निकांड में नगरपालिका अध्यक्ष ने लिया हालात का जायजा, पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन

मुजफ्फरनगर: झगड़े में माता-पिता जेल गए, बेटियों को स्कूल से टीसी, डीएम तक पहुंचा मामला

मुजफ्फरनगर। तीतावी थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के एक परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कल्याणकारी कन्या इंटर कॉलेज, कांज़ीखेड़ा-जाग्गाहेड़ी पर...
Breaking News  मुज़फ़्फ़रनगर 
मुजफ्फरनगर: झगड़े में माता-पिता जेल गए, बेटियों को स्कूल से टीसी, डीएम तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश

दहेज उत्पीड़न मामला: हाईकोर्ट ने विदेश में रह रही बहू को नोटिस जारी कर सास-ससुर की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विदेश में रह रही बहू द्वारा भारत में आकर अपने सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  प्रयागराज 
दहेज उत्पीड़न मामला: हाईकोर्ट ने विदेश में रह रही बहू को नोटिस जारी कर सास-ससुर की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री योगी ने एक ट्रीलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को लेकर किया मंथन..विकास परियोजनाओं को तेज गति से पूर्ण करने के दिए निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां 20 विभागों की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश की 1 ट्रीलियन डॉलर अर्थव्यवस्था...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी ने एक ट्रीलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को लेकर किया मंथन..विकास परियोजनाओं को तेज गति से पूर्ण करने के दिए निर्देश

लिंटर डालते समय हाई टेंशन लाइन छू गई सरिया , करंट से मकान मालिक की मौत

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को निर्माणधीन मकान में जीने का लिंटर डालते...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  आगरा 
लिंटर डालते समय हाई टेंशन लाइन छू गई सरिया , करंट से मकान मालिक की मौत

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पद्मश्री मालिनी अवस्थी की “चन्दन का किवाड़” पर साहित्यिक संवाद

मेरठ। आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की साहित्यिक–सांस्कृतिक परिषद द्वारा पद्मश्री सम्मानित लोकगायिका एवं लेखिका मालिनी अवस्थी की चर्चित...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पद्मश्री मालिनी अवस्थी की “चन्दन का किवाड़” पर साहित्यिक संवाद