नोएडा: फर्जी लोन सेंक्शन लेटर से ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा में थाना साइबर क्राइम ने पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर फर्जी सेंक्शन लेटर (एक डॉक्यूमेंट है, जो इस बात का प्रमाण है कि फाइनेंशियल संस्थान आपको लोन देने के लिए सहमत है) भेजकर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर फर्जी सेंक्शन लेटर भेजकर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त हिमांशु दूबे पुत्र कपिल देव दूबे और हिमांशु पुत्र नरेन्द्र को खोड़ा कॉलोनी (गाजियाबाद) एवं न्यू अशोक नगर (दिल्ली) से गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम ने बताया कि यह गिरोह निजी कंपनी से प्राप्त डाटा का दुरुपयोग कर जरूरतमंद लोगों को पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर फर्जी लोन सेंक्शन लेटर भेजता था और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों रुपए की ठगी करता था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों अभियुक्त पहले एक कंपनी (सेक्टर-2, नोएडा) में साथ काम करते थे। जहां से डाटा चुराकर व प्राप्त कर इनके द्वारा ठगी शुरू की गयी। यह लोग पीड़ितों से कॉल पर बात कर लोन अप्रूवल के नाम पर पैसे लेते थे और फर्जी लोन सेंक्शन लेटर तैयार करके व्हाट्सएप पर भेजते थे। कुछ दिन बाद यह फर्जी दस्तावेज डिलीट कर देते थे और ठगी की रकम को आपस मे बाँट लेते थे। उन्होंने बताया कि हिमांशु दूबे द्वारा ठगी की कमाई से हाल ही में गूगल पिक्सल मोबाइल फोन खरीदा गया था, जिसको बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
