मुजफ्फरनगरः आचार्यकुल संस्था ने जिला अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया
मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल स्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में प्रमुख गांधी विचारक एवं आचार्यकुल के राष्ट्रीय ट्रस्टी होती लाल शर्मा के नेतृत्व में संस्था के भाई बहनों ने पहुंचकर निर्बल वर्गीय, सामान्य एवं गरीब रोगियों की सहायता के लिए और सर्दियों में सांस के रोगियों की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए एक ऑक्सीजन कंसनटरेटर मशीन तथा इसी के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए हीटर प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया, सीएमएस डॉक्टर संजय वर्मा, वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर योगेंद्र तिरखा ने मुख्य अतिथि सहित आचार्य होती लाल शर्मा से संस्थागत टीम के साथ उपकरण प्राप्त किये। अपने वक्तव्य में श्री शर्मा ने संस्थागत पदाधिकारी और सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और सभी से सकारात्मक सोच बनाने पर बल दिया । वहीं सीएमओ डॉक्टर सुनील तेवतिया, सीएमएस डॉक्टर संजय वर्मा ने आचार्यकुल की सेवाओं और सहयोग की सराहना की ।
इस अवसर पर सर्वश्री रामबीर सिंह, राजेंद्र साहनी, अशोक कुमार गुप्ता, आचार्य सीताराम, विनीत कौशिक, शिवकुमार धीमान, डॉ सुनील दत्त शर्मा, बोहरण लाल, श्रीमती रजनीश शर्मा, सुषमा सिंह, पूजा, नेहा, श्रीमती विनोद चौहान, दीपाली कौशिक , सरिता शर्मा , अरोड़ा उमा चौधरी, अमरीश बहन, आचार्य सीताराम, संजीव वर्मा, अनिल त्यागी,अंजू शर्मा , कुमारी टोनी , डॉक्टर योगेंद्र त्रिखा , डा हारून चीफ फार्मासिस्ट, अनिल कुमार,नीलम रानी, मोहन प्रसाद, डॉक्टर कमल, डॉ संजीव गुप्ता, विनीत कौशिक, नर्स सरिता रानी सहित अनेक संस्थागत पदाधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।
