मुजफ्फरनगर। जिले के दालमंडी क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड ने एक परिवार की वर्षों की मेहनत को पलभर में राख कर दिया। हादसे में किसी की जान नहीं जाने की राहत रही। घटना के तुरंत बाद नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मंगलवार को मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन स्तर से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा और व्यक्तिगत स्तर से भी परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
अध्यक्ष ने कहा कि परिवार की पूंजी इस अग्निकांड में नष्ट हो गई, लेकिन उनकी जान सुरक्षित बचना राहत की बात है। घर में स्थापित भगवान की प्रतिमा और श्रीमद्भागवत के सुरक्षित रहने को ईश्वरीय कृपा के रूप में देखा जा रहा है। मीनाक्षी स्वरूप ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि समाज और प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है।
इस मौके पर सभासद मनोज वर्मा, विजय कुमार चिंटू, योगेश मित्तल, कन्हैया शर्मा, नीरज अग्रवाल, राधे वर्मा, शलभ गुप्ता और जनार्दन विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
