गुरुग्राम: शादी समाराेह में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के स्टेज शो में मची भगदड़
-नूंह के गांव में शादी सामारोह में किया गया था स्टेज शो
नूंह। बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के जिला के एक गांव में सोमवार की रात को आयोजित विवाह समारोह में स्टेज शो के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। समारोह में पहुंची महिला कलाकार ने दीवार कूदकर जान बचाई। सोमवार रात को हुए इस कार्यक्रम में सलमान अली के अलावा सिंगर भूमिका मलिक व मेवात की डांसर असमीना मेवाती भी पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार नूंह जिला के गांव पल्ला में इलियास नामक व्यक्ति के बेटे की शादी हुई थी। शादी के बाद सोमवार को गांव में मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें इंडियन आइडल विजेता एवं बॉलीवुड सिंगर सलमान अली को बुलाया गया था। सलमान अली मेवात के ही रहने वाले हैं। उनके अलावा सिंगर भूमिका मलिक, डांसर असमीना मेवाती भी अपनी प्रस्तुति देने पहुंची थी। स्टेज शो के दौरान सलमान अली ने मेवाती गाना गया। इस पर उनके प्रशंसक तालियां बजाते हुए हुल्लड़बाजी करने लगे।
