मुजफ्फरनगर में किसानों ने सदर तहसील में धरना, लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनितिक के नेतृत्व में सदर तहसील में किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत त्यागी उर्फ काला प्रधान ने किया।
इसके अलावा किसानों ने आवारा पशुओं और जंगली जानवरों के आतंक, रजवाहों में पानी न पहुँचने, गेहूं की पछेती प्रजाति का बीज उपलब्ध कराने, गांव मुथरा से गांव नगला राई तक सड़क की हालत सुधारने और चोकड़ा व कुटेसरा मार्ग पर स्थित तालाब की चारदीवारी करने की मांग भी की।
भाकियू अराजनितिक चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष काला प्रधान ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई और आवारा पशुओं की समस्या लगातार परेशान कर रही है और यदि अधिकारी चाहें तो इन मुद्दों का समाधान तुरंत किया जा सकता है।
देखें पूरा वीडियो...
