भावभीनी श्रद्धांजलि और अनावरण
यज्ञ के उपरांत, कन्या महाविद्यालय के बाहर नवस्थापित बाबा स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत और सर्वखाप मंत्री स्व. कबूलसिंह की प्रतिमाओं का अनावरण स्वामी ओमानंद महाराज और चरथावल से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक और सर्व खाप से जुड़े चौधरियों ने संयुक्त रूप से किया। देशभर के अलग-अलग हिस्सों से खाप चौधरी और खाप से जुड़े लोग इस
.jpg)
महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पूरे माहौल में भावुकता और गरिमा का संगम देखने को मिला। स्वामी ओमानंद ने अपने उद्बोधन में बाबा टिकैत को याद करते हुए कहा कि ऐसी पुण्यात्माएं कभी-कभी जन्म लेती हैं, जो समाज को हमेशा नई दिशा देती हैं। उन्होंने उपस्थित किसानों और लोगों से 'एक रहो, नेक रहो' का आह्वान किया, जिसमें सभी का कल्याण निहित है।
सम्मान और नेतृत्व
इस दौरान स्वामी ओमानंद महाराज ने बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। हजारों लोगों की उपस्थिति में शुरू हुई इस महापंचायत की अध्यक्षता हरियाणा प्रांत के देशवाल खाप के चौधरी बाबा हुकुम सिंह ने की, जबकि संचालन ओमदत्त आर्य ने संभाला।
समाज सुधार का विमर्श
पंचायत को संबोधित करने वाले विभिन्न वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों को दूर करने का पुरजोर आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति का रास्ता बुराइयों को खत्म करने से ही प्रशस्त होगा। संबोधन देने वालों में भोपाल सिंह गुर्जर, चौधरी नरेंद्र सिंह जतराना खाप, सुबेसिंह हिसार, सुनील सिंह लोहान खाप, कर्मवीर सिंह कालीरमन खाप, फूल कुमार सत रोना खाप, अक्षय त्यागी भूमिहार समाज, चौधरी सुभाष कुंदू खाप, आशु चौधरी मुस्लिम जाट एसोसिएशन और डॉ. विनोद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
ग्रामीण संस्कृति और व्यवस्था
पंचायत के प्रथम दिन तेवतिया खाप के दगड़े वाले बाबा का पारंपरिक सम्मान किया गया, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत और गौरव टिकैत ने भी थाल बजाकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। दूर-दराज से आए मेहमानों के लिए सोरम गांव में घर-घर रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। गांव रसूलपुर जाटान और गोयला सहित दर्जनों गांवों की ओर से लगाए गए भंडारे मेहमान नवाजी कर रहे हैं। ग्रामीण संस्कृति के प्रतीक हुक्के चौपालों और घरों में चल रहे हैं।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि खाप चौधरी समाज में अनुशासन बनाए रखने का काम करते हैं। बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, नशे से दूर रहें और दहेज लेने-दाने की प्रवृत्ति को खत्म करें। गठवाला खाप की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इस पर हमारी नों कमेंट पॉलिसी है।
महासम्मेलन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के चरथावल विधायक पंकज मलिक ने इसे पूरे भारतवर्ष की संस्कृति का उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग आम तौर पर कहीं आते-जाते नहीं थे, आज वे इस पंचायत के लिए एकत्रित हुए हैं। खाप पंचायतों की खासियत रही है कि यह सरकारों को सुझाव देने और समाज में अनुशासन बनाए रखने का काम करती रही हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तीन दिवसीय महापंचायत के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दो कंपनी पीएसी और प्रमुख चौराहों पर सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। एलआईयू की टीम चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है और सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग है। सीएचसी प्रभारी ओपी जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम और एम्बुलेंस भी तैनात हैं। एसडीएम बुढ़ाना अपूर्वा यादव और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह ने पंचायत स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
