मुजफ्फरनगर में एक और भ्रष्टाचार की खुली पोल, 10 दिन पहले बनी पुलिया हुई क्षतिग्रस्त
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में नगर पालिका की कार्यशैली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित एकता विहार कॉलोनी गेट पर बनाई गई पुलिया महज 10 दिन में ही क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया के बीचों-बीच गड्ढा बन गया है और उसके किनारे बनी सीढ़ियां भी टूटने लगी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
पुलिया में बने गड्ढे के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना हुआ है। तेज रफ्तार से आने वाले वाहन चालकों को गड्ढा दिखाई नहीं देता और लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इसी को लेकर आज एकता विहार कॉलोनी के लोग कॉलोनी गेट पर एकत्र हुए और नगर पालिका के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। लोगों ने इस निर्माण को घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहल्ले वासियों ने भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के महानगर अध्यक्ष शहजाद राव को मौके पर बुलाया। शहजाद राव ने पुलिया का निरीक्षण कर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से इतना घटिया काम कराना बेहद शर्मनाक है।
शहजाद राव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पुलिया का निर्माण दोबारा सही तरीके से और जल्द नहीं कराया गया तो संगठन और स्थानीय लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने साफ कहा कि जनता की कमाई और सरकार को दिए जाने वाले टैक्स का पैसा किसी ठेकेदार को इस तरह बर्बाद नहीं करने दिया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि नगर पालिका इस गंभीर मामले में कितनी तेजी से जिम्मेदारों पर कार्रवाई करती है और पुलिया को दोबारा सुरक्षित तरीके से बनवाती है, या फिर लोगों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
देखें पूरा वीडियो...
