मेरठ। थाना मवाना पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने ससुरालियों को गिरफ्तार किया है। वादी इसरार अहमद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम नानपुर थाना गढमुक्तेश्वर जिला हापुड की तहरीर पर पुलिस ने कादिर पुत्र इमरान, इमरान पुत्र नामालुम (ससुर), वशीला पत्नी इमरान (सास), आरिश पुत्र इमरान (जेठ), खुशनुमा पत्नी आरिश निवासीगण ग्राम अटौरा थाना मवाना को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उपरोक्त आरोपी वादी की पुत्री के साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करते थे। जिससे तंग आकर वादी की पुत्री शाहना पत्नी कादिर निवासी ग्राम अटौरा थाना मवाना द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में थाना मवाना पर मु0अ0सं0 493/2025 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
आज वांछित अभियुक्त कादिर पुत्र इमरान उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम अटौरा थाना मवाना को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ततीना मोड से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर बाकी आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।