मोहाली। हरियाणा के सोहना में सोमवार शाम हुई फायरिंग की घटना को लेकर मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि इस वारदात में कुल तीन हमलावर शामिल थे। हमले में कबड्डी प्रमोटर राणा बलचौरिया की मौत हो गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक राणा बलचौरिया का संबंध जग्गू भगवानपुरिया गैंग से था। इस मामले में दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिनके नाम आदित्य कपूर और करण पाठक हैं। दोनों आरोपी इस फायरिंग की घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे।
एसएसपी हंस ने बताया कि जिस समय यह वारदात हुई, उस दौरान टूर्नामेंट स्थल पर पुलिस मौजूद थी। बावजूद इसके हमलावर घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि राणा बलचौरिया की हत्या का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है। एसएसपी के मुताबिक, यह हत्या कबड्डी के खेल और उससे जुड़े नियंत्रण को लेकर की गई है। सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, उन्हें पुलिस ने आंशिक रूप से सही बताया है लेकिन साफ किया है कि इस मामले का सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।