मुज़फ्फरनगर में JITO चैप्टर का भव्य आयोजन, शांतिलाल भाई की मोटिवेशनल वार्ता और खेल-कूद गतिविधियां
मुज़फ्फरनगर। आज JITO मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा देवराणा रिज़ॉर्ट में अपने सदस्यों के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में संगीत, लेडीज़ स्पोर्ट्स और विविध स्वादिष्ट व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई।
JITO मुज़फ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन अक्षय जैन और चीफ सेक्रेटरी सीए अजय जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन आशिमा जैन और चीफ सेक्रेटरी अनुभा जैन ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यूथ विंग के चेयरमैन सम्यक जैन और चीफ सेक्रेटरी आराध्य जैन ने स्पोर्ट्स गतिविधियों में भाग लिया।
इस अवसर पर पंकज जैन (गांधी टेंट हाउस), शशांक जैन, राजेश जैन, संजीव जैन, परवीन जैन (हुंडई), आर्चित जैन, राकेश जैन, डॉ. सुनील जैन, पुनीत जैन, शालिनी जैन, वीणा जैन, रिशु जैन और रजनी जैन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों को जीवन, स्वास्थ्य और खेल में प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान किया और सफल आयोजन के लिए आयोजकों एवं सभी सदस्यों की सराहना की गई।
