महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने मामले में संजय निषाद का शर्मनाक बयान, बोले-नीतीश कुमार ने नकाब छुआ, कुछ और छू लेते तब
पटना। महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के मामले में यूपी के मंत्री संजय निषाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया है। संजय निषाद ने कहा कि “अरे वो भी तो आदमी ही हैं न… नकाब छू लिया, तो इतना पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए। कहीं और छू लिया तो क्या होता?”
शायर मुनव्वर राणा की बेटी और सपा प्रवक्ता सुमैया राणा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने संजय निषाद के बयान के खिलाफ भी शिकायत की। इसके अलावा कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि किसी महिला का दामन या हिजाब खींचना गलत और खतरनाक है। उनका कहना था कि इसका असर प्रशासन तक पड़ता है और यह सबसे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की गरिमा के खिलाफ है।
इकरा हसन ने कहा कि हिजाब पहनना या न पहनना पूरी तरह से किसी महिला की निजी इच्छा पर निर्भर करता है और इसे किसी पर थोपना लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विदेशों में ऐसे मामलों को तूल नहीं दिया जाता, बल्कि असली समस्याओं पर ध्यान दिया जाता है। उनका कहना है कि समाज और सरकार को महिलाओं को शिक्षा और अधिकार देने पर ध्यान देना चाहिए, न कि उनके पहनावे पर विवाद खड़ा करना।
सपा नेता का यह बयान उस चर्चा का हिस्सा है, जिसमें महिला अधिकार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सार्वजनिक पद की गरिमा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
