मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर गैलेक्सी हॉस्पिटल में बिना पंजीकरण संचालित हो रहे एक्स-रे सेंटर का खुलासा किया। जांच के बाद तत्काल प्रभाव से सेंटर को सीज कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर डॉ. विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। छापेमारी में यह पाया गया कि एक्स-रे सेंटर से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज और वैध पंजीकरण मौजूद नहीं थे। विभाग ने नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए सेंटर सील कर दिया।
डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि जब तक नियमानुसार पंजीकरण और सभी औपचारिकताएं पूरी नहीं होतीं, तब तक किसी भी हाल में एक्स-रे मशीन का संचालन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
छापेमारी के दौरान सेंटर के जिम्मेदार चिकित्सक मौके से फरार पाए गए, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने नाराजगी जताई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जनपद में अवैध मेडिकल गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।