नाेएडा में 9 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से कई थाना प्रभारियों का तबादला मंगलवार काे किया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि निरीक्षक अरविंद कुमार को कार्यवाहक प्रभारी थाना दादरी से थाना सेक्टर 20 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 20 से निरीक्षक सेक्टर 39, निरीक्षक अमित तोमर को आईटी सेफ सेंट्रल नोएडा से निरीक्षक थाना सेक्टर 58, निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह को थाना सेक्टर 63 से कार्यवाहक निरीक्षक थाना फेस दो बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक अमित कुमार को थाना सेक्टर 58 से निरीक्षक थाना सेक्टर 63, निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को निरीक्षक थाना दादरी, निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला को थाना रबूपुरा निरीक्षक तथा निरीक्षक विंध्याचल तिवारी को निरीक्षक थाना एचएचटीयू, निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा को निरीक्षक एसओजी बनाया गया है।
