शामली में बुर्का न पहनने पर पति ने की पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या, सेप्टिक टैंक से मिले शव
शामली- उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी दौलत में दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बुर्का न पहनने को लेकर अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी और तीनों के शवों को घर के आंगन में बने सेप्टिक टैंक में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं।
10 दिन से लापता थीं महिला और बेटियां
पूछताछ में कबूला जुर्म
जांच के दौरान पुलिस ने फारुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि पत्नी और बेटियां बिना बुर्का पहने बाहर निकलती थीं, जिसे वह अपनी सामाजिक बेइज्जती मानता था।
आरोपी ने कबूल किया कि उसने कैराना से अवैध तमंचा और कारतूस खरीदे और घर के आंगन में पहले से सेप्टिक टैंक खुदवाया।
8 दिसंबर की रात पत्नी को मायके से बुलाकर चाय के बहाने जगाया और गोली मार दी। गोली की आवाज से जागीं बड़ी बेटी आफरीन को भी गोली मारी, जबकि छोटी बेटी सहरीन की गला घोंटकर हत्या कर दी।
सेप्टिक टैंक से बरामद हुए तीनों शव
मंगलवार देर शाम पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खुदाई कराई, जिसमें तीनों शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुए। मौके से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने बताया कि महिला और बच्चियों के लापता होने की सूचना के बाद जांच की गई। पूछताछ में पति द्वारा हत्या स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और यह मामला घरेलू हिंसा और ऑनर किलिंग जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर फिर से सवाल खड़े करता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
