मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर, 17 नवंबर – जिले के शाहपुर ब्लॉक स्थित ऐतिहासिक गांव शोरम में तीन दिवसीय 7वें महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस महासम्मेलन में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर सिंह के आगमन की संभावना के चलते प्रशासन हर पहलू की जांच में जुटा हुआ है।
निरीक्षण के दौरान बुढाना क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंध और हेलीपैड की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आयोजन स्थल तक आने-जाने वाले सभी मार्गों की तैयारियां पूर्ण हों और कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
महासम्मेलन में जिले और राज्य भर से कई प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। प्रशासन ने आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। हेलीपैड के निरीक्षण के साथ ही अधिकारियों ने कार्यक्रम की सुचारू रूप से सफलता सुनिश्चित करने के लिए अन्य आवश्यक इंतजामों का भी जायजा लिया।
