जौनपुर: मुस्लिम दूल्हे का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, आज है शादी; दूल्हे के पिता बोले- सरनेम 'दूबे' ही रहेगा
जौनपुर। जिले के डेहरी गांव में रहने वाले मुस्लिम दूल्हे खालिद की शादी आज 14 दिसंबर को होने जा रही है। खास बात यह है कि शादी का वेडिंग कार्ड और दावत का आयोजन चर्चा में है। कार्ड पर दूल्हे का हिंदू सरनेम ‘दूबे’ लिखा गया है और वलीमा को ‘बहुभोज’ के नाम से आयोजित किया गया है। यही वजह है कि कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
शादी आजमगढ़ जिले के असाऊ गांव में आयोजित की जा रही है। इसमें करीब दो हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी न्योता भेजा गया है, हालांकि उनके शामिल होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
खालिद सऊदी अरब में कपड़ों के कारोबार से जुड़े हैं। शादी के दौरान बहुभोज के नाम से दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया गया है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह शादी सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दे रही है।
विवाह आयोजन से यह संदेश मिलता है कि भारतीय समाज में आपसी सम्मान और एकता की मिसाल कायम की जा सकती है। यह शादी न केवल परिवार का अवसर है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक भी बन रही है।
