मुजफ्फरनगर: आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण शामिल न करने पर पेंशनर्स संगठन ने किया मंथन, डीएम के सामने रखेंगे मांगें
मुजफ्फरनगर। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, जनपद शाखा मुजफ्फरनगर की मासिक सभा रविवार को पेंशन भवन, भोपा रोड में आयोजित हुई। बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन के बावजूद पेंशन पुनरीक्षण को शामिल न किए जाने के मुद्दे पर गहन मंथन किया गया।
आठवें वेतन आयोग पर विरोध: महामंत्री इंजीनियर डीके गुप्ता ने विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन तो कर दिया है, लेकिन पेंशन पुनरीक्षण (Pension Revision) को इसमें शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश भर के पेंशनर्स संगठन इस नीति का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और मुजफ्फरनगर का संगठन भी अपनी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखेगा।
अन्य प्रमुख मांगों में, इंजीनियर केके शर्मा ने मेडिकल रीइंबर्समेंट पर हो रही आयकर कटौती को पेंशनर्स का उत्पीड़न बताते हुए इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की। साथ ही, अध्यक्ष इंजीनियर बी. आर. शर्मा ने वर्ष 2000 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme - OPS) के अंतर्गत पेंशन देने की मांग भी उठाई। रामबीर सिंह, परिमंडलीय सचिव, संचार निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश पश्चिम) ने भी पेंशन रिवीजन के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए पेंशनर्स की एकजुटता पर जोर दिया।
बैठक के दौरान दिवंगत साथी प्रमोद कुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मासिक सभा में इंजीनियर के. के. शर्मा, योगेश कुमार, आर. के. गोयल, बीबी गुप्ता, अमरनाथ, सुनील कुमार, सुभाष चंद, प्रकाश चंद, मदन गोपाल, करण सिंह, हसन अब्बास, रामकिशन, एम. के. अग्रवाल, महेश दत्त, योगेंद्र शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, उमेश चंद वर्मा, संजय मित्तल, प्रेमचंद, बृजमोहन गौतम, रामबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
