मुजफ्फरनगर एसएसपी ने ली अपराध गोष्ठी: महिला सुरक्षा, संगठित अपराध पर सख्ती के निर्देश; 'कोताही बर्दाश्त नहीं'
मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई इस गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
महिला सुरक्षा और संगठित अपराध पर विशेष फोकस: एसएसपी ने महिला सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय रखने और सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों तथा बाजार क्षेत्रों में नियमित चेकिंग करने को कहा। साथ ही, डायल-112 की नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने तथा आम नागरिकों के साथ पुलिस के शालीन और संवेदनशील व्यवहार पर विशेष जोर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। भ्रष्टाचार के मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता के विश्वास से जुड़ी है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे।
गैंगस्टर की संपत्ति होगी जब्त: सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी एवं अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मामलों में धारा 14(1) के तहत अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश भी दिए गए।
गोष्ठी के अंत में, एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
