सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने दुष्कर्म के अलग-अलग मामलो में वांछित चल रहे दो आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
बेहट कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी ने बताया कि विगत् 11 दिसम्बर को वादिया की तहरीर पर आरोपी शिवांश पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम मरवा थाना बेहट के खिलाफ वादिया की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना बेहट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री भाटी ने बताया कि आज उनके व निरीक्षक पंकज कुमार गौतम व महिला उपनिरीक्षक मनोरमा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कलसिया तिराहे के पास से वांछित आरोपी शिवांश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उधर, विगत् 4 नवम्बर को वादिया की तहरीर पर आरोपी नीरज पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम चन्द्रपाल खेडी थाना नकुड़ के खिलाफ वादिया को नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर वादिया के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने व वादिया के मना करने के बाबजूद जबरदस्ती दुष्कर्म करने की धमकी देने तथा गन्दी गन्दी गाली देकर मोबाइल पर बनाई अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में भी थाना बेहट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज थाना प्रभारी सतपाल सिंह भाटी व उपनिरीक्षक महेश चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना बेहट बस स्टैण्ड से वांछित आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया।