मुजफ्फरनगर। जिले के पुरकाजी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर स्थित एक ढाबे में अनियंत्रित कार घुस जाने से हड़कंप मच गया। हादसे में ढाबे को काफी नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे ढाबे के अंदर जा घुसी। हादसे के समय ढाबे पर मौजूद कर्मचारी केवल तमाशा देखते रहे। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीओ सदर डॉ. रवि शंकर ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा था और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस ने खंगाला।
पुलिस ने कार की पहचान कर उसे जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया जारी है। सीओ सदर ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के समय चालक नशे की हालत में तो नहीं था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चालक की पहचान कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।