बुलन्दशहर,। मात्र 13 घंटे में लूट की गंभीर घटना का सफल अनावरण करते हुए बुलन्दशहर पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नकदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन तथा अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि वादी शहजाद निवासी न्यू सीलमपुर, दिल्ली ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर दी थी कि 12 दिसम्बर को अभियुक्त साजिद ने उसे स्क्रैप दिखाने के नाम पर बुलाया था। उसके बाद 13 दिसम्बर को जब वह अपने साथी के साथ रुपये लेकर ग्राम हसनपुर पहुंचा तो साजिद ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उससे 1 लाख 98 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा संख्या 965/2025, धारा 309(6) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकरण किया गया।
घटना के अनावरण के लिये गठित स्वाट टीम, कोतवाली देहात पुलिस टीम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की संयुक्त कार्रवाई में मात्र 13 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से लूटे गए 1 लाख 98 हजार रुपये, वादी का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन तथा अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।