अमरोहा। अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप ले लिया। गजरौला कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर कोहरे के कारण आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत में जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घना कोहरा होने के कारण आगे चल रही गाड़ियां दिखाई नहीं दे रही थीं, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति और सावधानी के साथ वाहन चलाएं।