मथुरा: कोर्ट परिसर में वकीलों के 100 से ज्यादा चैंबर बुलडोजर से ढहाए, वकील सोमवार को करेंगे बड़ा प्रदर्शन
मथुरा। शनिवार देर रात मथुरा के कोर्ट परिसर में बने वकीलों के चेंबरों पर बुलडोजर चलाए जाने से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। रविवार सुबह जैसे ही इस कार्रवाई की जानकारी वकीलों को हुई, सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता कोर्ट परिसर पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कोर्ट परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास रविवार सुबह 100 से अधिक वकीलों के चेंबर टूटे हुए मिले। एक वकील के वहां से गुजरने के दौरान यह जानकारी सामने आई, जिसके बाद अन्य अधिवक्ताओं को सूचना दी गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में वकील मौके पर जमा हो गए। वकीलों के अनुसार, इन चेंबरों में करीब 400 अधिवक्ता नियमित रूप से कार्य करते थे।
बार एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार लवानिया ने प्रशासनिक कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि कोई कदम उठाना था तो पहले बार एसोसिएशन को सूचित किया जाना चाहिए था। बिना किसी बातचीत के की गई यह कार्रवाई निंदनीय है। उन्होंने बताया कि कई वकीलों की पत्रावलियां गायब हैं, साथ ही लैपटॉप, पंखे, कुर्सियां और अन्य जरूरी सामान भी नहीं मिल रहा है।
इस घटना के विरोध में बार एसोसिएशन ने सोमवार को हड़ताल का निर्णय लिया है। वकीलों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देने की भी घोषणा की है। चेंबर तोड़े जाने की घटना से अधिवक्ताओं में गहरा रोष है।
एडवोकेट शमशेर सिंह शेरा ने इस कार्रवाई को तानाशाही करार देते हुए कहा कि रात के अंधेरे में चेंबर गिराना पूरी तरह गलत है। इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वकीलों को कभी 15 दिन तो कभी 7 दिन का अल्टीमेटम देने की बात कही जाती रही, लेकिन आज तक किसी को कोई विधिवत नोटिस नहीं दिया गया। इस घटना के बाद वकीलों में बार एसोसिएशन के प्रति भी नाराजगी देखी गई और कई अधिवक्ताओं ने खुलकर विरोध जताया।
