बहराइच में फिर दिखा भेड़िया, लोगों में दहशत
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में रविवार दोपहर एक बार फिर भेड़िया देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्राम गोडहिया नंबर-4 के मजरा जरूवा में भेड़िया दिखने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों का पीछा करने पर भेड़िया पास के गन्ने के खेत में घुसकर छिप गया।
उल्लेखनीय है कि इसी इलाके में शनिवार तड़के ग्राम गोडहिया नंबर-4 के मजरा जरूवा निवासी राम कुमार की एक वर्षीय बेटी आरवी को भेड़िया उठाकर ले गया था। बाद में मासूम के शव के अवशेष घटना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुए थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद वन विभाग ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके दौरान एक भेड़िए को ट्रैक कर उसका एनकाउंटर किया गया था।
रविवार दोपहर करीब दो बजे एक और भेड़िया देखे जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया और उसकी घेराबंदी का प्रयास किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और गन्ने के खेतों में भेड़िए की तलाश शुरू कर दी गई है। ग्राम प्रधान पवन यादव ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे जंगली जानवर दिखाई दिया था, जिसके बाद से वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।
