राजस्थान: नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना रेलवे स्टेशन को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे दहशत फैल गई। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के बाद कोई भी संदिग्ध चीज या विस्फोटक नहीं मिला, जिससे अधिकारियों और आम लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, यह धमकी फोन कॉल और मैसेज के जरिए दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई।
अधिकारियों का कहना है कि ऐसे झूठे खतरों से दहशत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि पिछले एक महीने में राजस्थान में कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें अहम सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों को निशाना बनाया गया है।
इससे पहले, राजस्थान हाई कोर्ट, अजमेर दरगाह शरीफ, अजमेर कलेक्ट्रेट, कोटा कलेक्ट्रेट और हाल ही में सोमवार सुबह हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को धमकी भरे ईमेल और मैसेज मिले थे। कई मामलों में इमारतों को खाली कराया गया और सुरक्षा जांच की गई, हालांकि किसी भी जगह कोई विस्फोटक नहीं मिला। बार-बार मिल रही धमकियों की वजह से राजस्थान हाई कोर्ट में कई बार कोर्ट की कार्यवाही भी टालनी पड़ी है। प्रशासन का कहना है कि ऐसी सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है, पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के मकसद से दी जा रही धमकियों के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए जांच जारी है।
