नोएडा में एनसीआर क्षेत्र में चोरी करने वाले 4 बदमाशों को महिला समेत किया गिरफ्तार
नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के घरों की रेकी कर कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह में शामिल महिला समेत 4 बदमाशों को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कार, 2 मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आभूषण, विदेशी करेंसी, 45,060 रूपये नकद व अन्य कीमती सामान बरामद किया है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि आज थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से एनसीआर क्षेत्र के घरों की रेकी करके चोरी करने वाले 4 अभियुक्त विशाल पुत्र शमशाद, आशीष मसीह पुत्र गुडबिल मसीह, शाहरूख उर्फ शारूफ पुत्र शब्बीर उर्फ साबिर व रूबीना पत्नी आशीष को मय चोरी के माल के गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना आशीष मसीह के द्वारा बताया गया कि वह बरेली का रहने वाला है और उसकी पत्नी रूबीना, साला शाहरूख व उसका दोस्त विशाल चोरी में उसका सहयोग करते है। पहले आशीष मसीह व उसका दोस्त विशाल व उसका साला शाहरूख द्वारा दिन में उन घरों को चिन्हित कर लिया जाता है, जिनमें ताला लगा होता है व जहां पर सन्नाटा होता है, उसके बाद चिन्हित किये गये घर व चोरी की प्लानिंग के बारे में वह अपनी पत्नी रूबीना को बताता था, जिसके बाद रात के अंधेरे में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 13-14 दिसंबर की रात्रि में इनके द्वारा सेक्टर-49 नोएडा स्थित एक घर का ताला तोड़कर अपने दोस्त विशाल व साले शाहरूख व पत्नी रूबीना के साथ मिलकर घर से सामान चोरी किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
