नोएडा: सेक्टर-39 में एमिटी स्कूल के पास 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस कर रही जांच
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के एमिटी स्कूल के पास 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में मिला है। पुलिस को आशंका है कि उक्त व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई है। वहीं आसपास के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एमिटी स्कूल के फुटओवर ब्रिज के पास एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान अवस्था में शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत सड़क हादसे के चलती हुई है। उन्होंने बताया कि फुट ओवर ब्रिज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मौके पर एकत्र भीड़ में से लोगों का कहना रहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
