नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त कार्रवाई: क्लाउड किचन पर 5 लाख जुर्माना, 290 किलो प्लास्टिक जब्त
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सेक्टर-62, सेक्टर-42 और सेक्टर-76 में स्थित दुकानें, क्लाउड किचन आदि का निरीक्षण किया। यहां पर कूड़ा व सफाई के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। निरीक्षण में भरी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की बात सामने आई है। इस पर प्राधिकरण की तरफ से 5 लाख रुपये का जुर्माना एक क्लाउड किचन पर लगाया गया। इसके साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 290 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किए।
नोएडा शहर को गोल्डन सिटी के अवार्ड से नवाजे जाने के बाद नोएडा प्राधिकरण शहर को और स्वच्छ व सुंदर बनाये जाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रहा है। अभियान के तहत जन स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह एवं जन स्वास्थ्य विभाग के परियोजना अभियन्ता-1 गौरव बंसल के नेतृत्व में आज सेक्टर-62 स्थित क्लाउड किचन ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां क्लाउड किचन में काफी कमियां पायी गयी, जोकि बल्क वेस्ट जनरेटर्स के नियमों के अनुरूप नहीं थी। यहां साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा। कचरे का पृथक्कीकरण नहीं किया जा रहा है। तरल अपशिष्ट सीवर में जा रहा है। कचरा अनाधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा है, जो कचरे को शहर में जगह-जगह पर फेंक रहे है।
जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबन्धित है, परन्तु उक्त क्लाउड किचन के द्वारा पैकिंग के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यहां पर कुल 50 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक कंटेनर्स जब्त किये गये। बिल्डिंग के आस-पास का एरिया बहुत ही ज्यादा गंदा पाया गया। खाना एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थ पास के पार्कों एवं और अन्य जगहों पर फेंके जा रहे हैं। उपरोक्त कमियों को देखते हुए एवं बल्क वेस्ट जनरेटर के नियमों का अनुपालन न करने के कारण क्लाउड किचन ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख रुपये का आर्थिक दण्ड लगाया गया। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि बल्क वेस्ट जनरेटर के नियमों का पूर्ण तरीके से पालन नहीं किया जाता है तो उक्त क्लाउड किचन के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सेक्टर-76 आम्रपाली प्रिंसली मार्केट में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गयी, जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों मैसर्स कोल्ड राॅक कैफे से 150 किलो एवं मैसर्स अल नवाब बिरयानी से 60 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी। वहीं सेक्टर-42 स्थित मोनाड मॉल का निरीक्षण किया गया। इस माॅल में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा था। माॅल से तकरीबन 80 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी। साथ ही चेतावनी दी गयी कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है।
