दुबई: आईपीएल मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ों की बोली, कैमरन ग्रीन और प्रशांत वीर बने सितारे
नई दिल्ली। दुबई से बड़ी क्रिकेट खबर सामने आई है। आईपीएल मिनी ऑक्शन में आज पैसों की भारी बरसात हुई, जिसने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऑक्शन हॉल में रोमांच चरम पर था और कई खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन गए।
आईपीएल ऑक्शन की सबसे बड़ी भारतीय कहानी उभरे प्रशांत वीर बने। उत्तर प्रदेश के अमेठी से आने वाले इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। इस सौदे के साथ प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
CSK मैनेजमेंट को प्रशांत वीर में रविंद्र जडेजा की झलक नजर आ रही है। यह ऐसा ऑलराउंडर है जो लंबे शॉट लगाने में माहिर है और घातक गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है।
अमेठी से दुबई तक, प्रशांत वीर की सफलता ने साबित कर दिया कि टैलेंट किसी बड़े शहर का मोहताज नहीं। अब सबकी निगाहें IPL 2026 पर होंगी, जहां कैमरन ग्रीन की विदेशी चमक और CSK की पीली जर्सी में प्रशांत वीर का जलवा देखने को मिलेगा।
आईपीएल में इस बार दो नए सुपरस्टार जुड़ गए हैं और रोमांच अब और भी बढ़ने वाला है।
देखें पूरा वीडियो...
