मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक खतरनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कक्षा 1 की एक छात्रा सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा और बाइक सवार दोनों लगभग 20 फुट दूर जा गिरे। घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा और बाइक सवार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अफनान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना पास ही के एक मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद महताब ने बताया कि घटना लगभग शाम 4 बजे हुई। बच्चा मदरसे से बाहर निकल रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। आसपास मौजूद अन्य बच्चे और शिक्षक भी घटना का हिस्सा बने। महताब ने कहा कि रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं और प्रशासन को चाहिए कि सड़क सुरक्षा पर ध्यान दे और बच्चों के लिए उचित इंतजाम करे।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।
देखें पूरा वीडियो...
