मुजफ्फरनगर में तेज आवाज़ वाले डीजे से 9वीं की छात्रा की दुखद मौत, परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरनगर। शादी के खुशी के मौके पर बज रहा डीजे उस समय दुख का कारण बन गया, जब उसकी तेज आवाज और बेस के वाइब्रेशन से 15 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा राशि कसाना की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना अहरोडा गांव में बीते शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के शादी समारोह के दौरान हुई।
राशि के पिता अजय पाल सिंह ने बताया कि उनके गांव में पहले भी तेज आवाज वाले डीजे के कारण कई लोग हार्ट प्रॉब्लम से मर चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि इस तरह के चलते-फिरते डीजे “आतंकवाद” पर नियंत्रण लगाया जाए ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए।
अजय पाल सिंह ने कहा कि तीन दिन पहले रात करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ। समारोह में इस्तेमाल हुए तीन-चार बड़े डीजे की आवाज पूरे गांव में गूँज रही थी। इससे पहले भी इसी कारण उनके गांव में कुछ बुजुर्गों की मौत हो चुकी है। उन्होंने अपील की कि सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाए और इस तरह के तेज डीजे के इस्तेमाल पर नियंत्रण सुनिश्चित करे।
पीड़ित परिवार ने फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है और राशि का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, उनका कहना है कि प्रशासन और सरकार को इस प्रकार की घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
यह मामला एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि सार्वजनिक समारोहों में ध्वनि और वाइब्रेशन के नियमों का पालन क्यों न किया जाता है और किस तरह इसे नियंत्रित कर लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
देखें पूरा वीडियो...
