मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के पांच पीर जादगान दाल मंडी में स्थित एक खिलौना व्यापारी के घर में बीती देर रात अचानक भीषण आग लग गई। यह मकान करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित खिलौना व्यापारी पुष्पेंद्र कुमार और उनके परिवार से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
पीड़ित खिलौना व्यापारी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे अचानक तेज आवाज के साथ दरवाजा फटा और घर में धुआं भर गया। नीचे से आग लगी होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने बच्चों समेत पूरे परिवार को उठाया और पड़ोसियों की मदद से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकले।
पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार, आग लगने से करीब 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घर में रखा सारा सामान—कपड़े, जूते, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, मोबाइल फोन, कमरों के दरवाजे और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि उनका दाल मंडी में ही खिलौनों का व्यापार है और इस हादसे से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना मिलने के 10–15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के मकानों को बचा लिया गया।
