गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर 5 स्थित एक पॉश इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला को टारगेट किया और लाखों रुपए मूल्य की ज्वेलरी उड़ा ली। पुलिस के अनुसार, यह वारदात बड़ी ही चतुराई और योजना के तहत की गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना सीपीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एमके अग्रवाल के घर में हुई। घटना के समय उनकी पत्नी घर के गेट पर टहल रही थीं। तभी दो बाइक सवार बदमाश घर के पास पहुंचे और बर्तन साफ करने के बहाने महिला को घर में प्रवेश करने के लिए राज़ी कर लिया। अंदर घुसते ही उन्होंने महिला को सम्मोहित कर दिया और पहनी हुई सोने की चूड़ियां उतरवा लीं।
महिला के द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर कवि नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में मदद मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि वारदात को योजना पूर्वक अंजाम दिया गया था और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने इलाके में रहने वाले लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।