ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक, मां-बेटियों पर हमला, बैठक में बवाल
नोएडा। ग्रेटर नोएडा से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां आवारा कुत्तों के आतंक से रिहायशी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मामला बिसरख थाना क्षेत्र स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी का है, जहां 8 से 9 लावारिस कुत्तों ने एक मां और उसकी दो बेटियों पर हमला कर दिया।
इस घटना के बाद सोसाइटी में लावारिस कुत्तों को लेकर बैठक बुलाई गई, लेकिन बैठक के दौरान ही जमकर हंगामा हो गया। कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकालने के मुद्दे पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में बैठक दोबारा शुरू हुई, जिसमें अंततः सभी लोग लावारिस कुत्तों को शेल्टर होम भेजने पर सहमत हो गए।
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे आवारा कुत्तों की वजह से बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
देखें पूरा वीडियो...
