नोएडा । जनपद गौतमबुद्ध नगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 लाख 19 हजार 672 वादों का सफलता पूर्वक निस्तारण किया गया। लोक अदालत में प्राधिकरण, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अलावा अन्य संबंधित वादों पर न्याय संगत फैसला सुनाया गया।
जनपद न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव व समस्त न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय सभागार में दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उदघाटन किया।
अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय व तहसील स्तर पर जनपद अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय में किया गया। जिसमें जनपद न्यायालय में कार्यरत न्यायिक अधिकारी द्वारा कुल 264900 वाद तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर राजस्व न्यायालय द्वारा 97147 मामले, बैंक द्वारा 399 मामलें, एनपीसीएल द्वारा 103 मामलें व समझौता धनराशि 825000 रुपये रही । यूपीपीसीएल के 4182 मामलें तथा श्रम न्यायालय द्वारा 950 मामलें व धनराशि 691900527 रुपये रही। पुलिस विभाग द्वारा 35727 मामलों का निस्तारण किया गया। बीएसएनएल द्वारा 19 मामलें तथा यातायात विभाग द्वारा 452136 मामलों का निस्तारण हुआ। इस प्रकार प्री-लिटिगेशन के 654772 मामलें निस्तारित हुए।
अपर जिला जज/सचिव ने बताया गया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में आयोजित राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत नोएडा प्राधिकरण द्वारा 3540 मामलें, तथा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 874 मामलें कुल प्री-लिटीगेशन के 4414 मामलें निस्तारित हुए ।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत पुलिस विभाग द्वारा 35727 मामलों का निस्तारण किया गया तथा चिकित्सा विभाग द्वारा 452136 मामलों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार आदि समस्त विभागों से राजस्व के 97606 वाद निस्तारित हुए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 919672 मामलों का निस्तारण हुआ। जिसमें समझौता धनराशि 927685990 रुपये रही ।