डॉ रामविलास दास वेदांती को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतिम यात्रा में होंगे शामिल
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में डॉ. रामविलास दास वेदांती को मंगलवार को सरयू तट पर अंतिम विदाई दी जाएगी । देर रात डॉ रामविलास दास वेदांती का पार्थिव शरीर उनके आवास हिंदू धाम पहुंचा ,डॉ रामविलास दास वेदांती का पार्थिव शरीर हिंदू धर्म पर दर्शनार्थ रखा गया है, सुबह से रामनगर के संत , महंत उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं I
मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में राम कथा कहते हुए डॉ रामविलास दास वेदांती की तबीयत बिगड़ी थी और उपचार के दरमियान एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ है ।
आज पार्थिव शरीर को नगर भ्रमण कराया जाएगा , पूर्व सांसद डॉक्टर रामविलास दास वेदांती का पार्थिव शरीर हनुमानगढ़ी राम जन्म भूमि दर्शन करते हुए सरयु के तट पर अंतिम विदाई दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी डॉ रामविलास दास वेदांती के निधन में शामिल होंगे ,अयोध्या में शोक की लहर संत समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हैं।प्रशासन ने बताया कि आज लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे लगभग 12:00 बजे सरयू के तट पर अंतिम संस्कार डॉक्टर रामविलास दास वेदांती का होगा ।
