सहारनपुर: थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ में गौकशी के आरोपी बदमाश गिरफ्तार, अस्लाह और उपकरण बरामद
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ में गौकशी के मुकदमें में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घायलवस्था में तथा एक अन्य गौकश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से नाजायज अस्लाह, बाईक व गौकशी के उपकरण बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि पुलिस टीम द्वारा नंदी फिरोजपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित अण्डर पास के समीप चैकिंग की जा रही थी तभी ढमोला नदी की ओर से बाईक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया। तो वह पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर बाईक मोड़कर वापिस जंगल की ओर भागने लगे तभी उनकी बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए घायलावस्था में एक बदमाश घायलवस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान शोएब पुत्र इरफान निवासी घानाखंडी, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई, जबकि दूसरा बदमाश परवेज उर्फ भूरा पुत्र इकराम निवासी घानाखंडी थाना कोतवाली देहात है। थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि घायल बदमाश शोएब को उपचार के लिए अस्पताल मंें भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि शोएब थाना कोतवाली देहात का हिस्ट्रीशीटद बदमाश है।
जिसके खिलाफ गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व लूट जैसे संगीन अपराधों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। जबकि दूसरा बदमाश परवेज उर्फ भूरा के विरुद्ध हरियाणा राज्य व जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों में गौकशी, पशु चोरी व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के कब्जे से नाजायज अस्लाह, एक बाईक व गौकशी के उपकरण बरामद किए है।
