सहारनपुर: थाना नागल पुलिस ने अंतर्राज्जीय शराब तस्करों को 99 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्जीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 99 पेटी देशी शराब व घटना मे प्रयुक्त दो कार बरामद कर सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी निरीक्षक अरूण सिंह, थाना नागल प्रभारी राजकुमार चौहान व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना नागल व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पांडोली रोड स्थित रेलवे पुल के पास से चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करांे अरूण पुत्र मनोज निवासी ग्राम बांद थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा, गौतम पुत्र राकेश निवासी ओल्ड नागल दिल्ली कैन्ट, सन्दीप पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम खेरावड तहसील तौशाम थाना भावानी खेडा जिला भिवानी हरियाणा व विकास पुत्र सुदेश निवासी रिठाल थाना सदर रोहतक जिला रोहकत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 99 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त दो कार बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पहले भी एक दो बार हरियाणा की शराब मुजफ्फरनगर व सहारनपुर मे बेच चुके है, उसमे हमे अच्छा खासा मुनाफा हुआ था। मोटे मुनाफे के चक्कर में आज हम लोग अपनी दोनो कार मे हरियाणा शराब लेकर सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में सप्लाई करने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
